Lucknow लखनऊ। मांगों को
लेकर प्रदेश के प्रगतिशील किसान मित्रों
ने धरना दिया। लक्ष्मण मेला पार्क में
आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयकरन सिह चौधरी
ने कहा कि प्रदेश में नियुक्त किये गए
आदर्श किसान मित्रों की संख्या 52 हजार
है। इनकी योग्यता इंटरीमीडिएट से लेकर
एमएससी कृषि तक है। कृषि विभाग की योजनाओं
के प्रचार प्रसार तथा किसानों से सम्पर्क
के लिए किसान मित्रों का चयन किया गया था।
किन्तु पिछली सरकार ने किसान मित्र योजना
को समाप्त कर दिया था। किसान मित्रों ने
अखिलेश यादव से अपना वादा निभाने की मांग
की।
|